AB de Villiers added another feather to his already illustrious hat during the Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad clash in Dream11 Indian Premier League 2020. By scoring his fourth run in the encounter the dasher became the first South African batsman to complete 9000 runs in T20 cricket.
आईपीएल 2020 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 121 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही. शारजाह में खेले गए मैच में बैंगलोर की टीम को हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
#AbdeVilliers #RohitSharma #IPL2020